देवघर, सितम्बर 24 -- देवघर। समाहरणालय के समक्ष मंगलवार को भाकपा माले जिला कमेटी देवघर द्वारा राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत 19 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। धरना प्रदर्शन के बाद उपायुक्त देवघर के माध्यम से मुख्यमंत्री झारखंड सरकार को मांगों का ज्ञापन भेजा गया। मुख्यमंत्री को भेजे गए मांग पत्र में यह जिक्र है कि झारखंड में पेशा कानून अविलंब लागू किया जाए। 1932 खितयान के आधार पर स्थानीय नीति एवं नियोजन नीति लागू किया जाए। भूमि बैंक को रद्द कर पट्टा धारियों को लगान रसीद देना सुनिश्चित किया जाए। देवघर जिला अभिलेखागार को जनहित में खुलवाना सुनिश्चित किया जाए। देवघर बासुकीनाथ एनएच 114 ए मकान एवं जमीन का मुआवजा भुगतान करने के बाद ही रोड निर्माण किया जाए। एनएच 114 ए के विस्थापितों एवं निर्दोष जनता पर किए ...