बागेश्वर, जुलाई 11 -- बागेश्वर। पंचायत चुनाव के लिए शुक्रवार का दिन अंतिम दिन था। चुनाव मैदान में कूदे लोगों को अपने पक्ष में बैठाने का कार्यक्रम अंतिम समय तक चलता रहा। जिला पंचायत सीट के लिए अंतिम दिन 11 लोगों ने नाम वापस लिया, जबकि एक नाम गुरुवार को वापस हुआ। अब 19 सीट के लिए 69 लोग मैदान में रह गए हैं। जिला पंचायत सभागार में शुक्रवार की सुबह से ही चहल-पहल का माहौल बना हुआ था। सबसे पहले सात सीट से नंदन सिंह ऐठानी ने नाम वापस लिया। इसके बाद दूदिला से रवि शंकर, कौसानी सूरज सिंह, हरीश चंद्र आर्य, नॉन कन्यालीकोट लच्छी राम, बड़ेत भगवत सिंह कोरंगा, करासीबूंगा पूरन सिंह नगरकोटी, कुणाल सिंह, रवींद्र करायत, सिमकुना पूजा आर्या तथा जेठाईं से रेनू ने नाम वापस लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...