पूर्णिया, सितम्बर 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। 19 सितंबर तक लगातार वर्षा होगी और इससे गहरी क्षेत्र वाले नदियों में जलस्तर बढ़ने की भी आसार बने हुए हैं। इस प्रकार क्षेत्र में एक बार फिर बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना बलवती नजर आने लगे हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान इंडेक्स में ऐसा ही बताया गया है और निचले इलाके के किसानों को सतर्क रहने कहा गया है। मालूम होगी वर्षा को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इधर सोमवार की रात से ही आसमान में बादल छा गए थे। सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी हो रही थी। दोपहर बाद में मूसलाधार बारिश हुई जिसका परिमाण 36 मिलीमीटर बताया गया। इस प्रकार शहर की सभी सड़क जलमग्न हो गई। शाम के समय मार्केटिंग करने के लिए आने वाले लोग घरों में बंद हो गए। इधर वर्षा के कारण पूर्णिया का अधिकतम तापमान 30.4 डिग्...