रांची, नवम्बर 27 -- रांची। संवाददाता झारखंड के पारा मेडिकल सेक्टर में एनेस्थीसिया तकनीशियन अपने विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर मंगलवार को रांची प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता आयोजित की। तकनीशियनों ने बताया कि वर्ष 2006 से झारखंड में एनेस्थीसिया टेक्नीशियन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, लेकिन आश्चर्य की बात है कि आज तक राज्य सरकार की ओर से एक भी स्थायी पद पर बहाली नहीं की गई है। इस पद पर निकले बहाली पर ओटी तकनीशीन को बहाल कर लिया गया है। विज्ञापन में इस पद के लिए इन्हें योग्य ही नहीं माना जाता। तकनीशियनों ने कहा कि एनेस्थीसिया तकनीशियन स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की हड्डी जैसे हैं, जिनकी जरूरत इमरजेंसी, क्रिटिकल केयर, आईसीयू, ऑपरेशन थिएटर और पेन एंड पेलिएटिव केयर में सबसे अधिक होती है। इसके बावजूद उनकी सेवाओं को लेकर सरकार की उदासीनता चिंता ...