वरिष्ठ संवाददाता, जुलाई 1 -- यूपी के प्रयागराज के फूलपुर क्षेत्र का नाम 19 साल बाद एक बार फिर आतंकी संगठनों से जुड़ गया है। इस बार यहां की एक नाबालिग लड़की को केरल ले जाकर उसका धर्मांतरण करने और जिहाद के नाम पर आतंकी संगठनों से जोड़ने का मामला सामने आया है। वर्ष 2006 को वाराणसी में हुए सीरियल धमाकों में फूलपुर के ही आतंकी वलीउल्लाह का हाथ होने की पुष्टि हुई थी। वलीउल्लाह को कोर्ट ने छह जून 2022 को फांसी की सजा सुनाई थी। नाबालिग लड़की को केरल ले जाकर धर्मांतरण और जिहाद के नाम पर आतंकी संगठन से जोड़ने का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। इस मामले में भी गिरफ्तार आरोपी कैफ फूलपुर कोहना तो फरार ताज भी फूलपुर के ही जोगिया शेखपुर का है। फिलहाल पुलिस एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर इस मामले से जुड़े बाकी लोगों की तलाश में जुटी है...