शाहजहांपुर, जुलाई 24 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर के बंडा थाना क्षेत्र में 19 साल पहले हुई अजय प्रकाश की हत्या के मामले में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम आशीष वर्मा ने जगदीश सिंह, उसके दो बेटों सोनू और अवनीश व एक अन्य अनंगपाल सिंह को हत्या का दोषी पाते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई। इसके साथ ही कोर्ट ने सभी दोषियों पर कुल 1.98 लाख रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। 30 जुलाई 2006 को पीड़ित वेदप्रकाश ने बंडा थाने में तहरीर देकर बताया था कि उसके बाबा बाली की जमीन को लेकर ब्लॉक रोड बंडा निवासी जगदीश सिंह से पुराना विवाद चल रहा था। इसी दिन सुबह 10 बजे उनके भाई अजय प्रकाश और श्याम बाबू बाइक से बंडा स्थित अपनी दुकान जा रहे थे। पुवायां-बंडा रोड पर स्वामी दयाल की दुकान के पास पहले से मौजूद कृपाल सिंह, जगदीश सिंह, सोनू...