संतकबीरनगर, फरवरी 17 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। दो बोर्ड से नियमित छात्र के रूप में अलग-अलग जन्म तिथि अंकित कर परीक्षा उत्तीर्ण कर वाले के खिलाफ महुली पुलिस ने रविवार को कूट रचना का केस दर्ज किया। पुलिस ने यह कार्रवाई आरोपी के गांव की रहने वाली एक महिला की शिकायत पर की। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दिया। महुली सुबखरी की रहने वाली साधना पांडेय पत्नी ईश्वरचंद्र पांडेय का आरोप है कि गांव के रत्नेश पांडेय ने हाईस्कूल की परीक्षा श्रीकृष्ण पांडेय इंटर कॉलेज बस्ती से वर्ष 1994 में उत्तीर्ण किया। जिसमें इनकी जन्मतिथि 10 दिसंबर 1979 है एवं इंटरमीडिएट, बीकाम, एमकाम, बीएड तथा एमबीए उत्तीर्ण किए हैं। आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, परिवार रजिस्टर में भी इनकी जन्म तिथि उपरोक्त है। आरोप है कि जब रत्नेश को सरकारी नौकरी नहीं मिली तब इन्होंने कूट र...