वरिष्ठ संवाददाता, अक्टूबर 29 -- Missing Girl: यूपी के गोरखपुर के गोरखनाथ इलाके से सोमवार की शाम से एक युवती लापता है। परिजनों ने संपत्ति विवाद के चलते भाई पर हत्या का आरोप लगाया है। सीसीटीवी फुटेज में युवक को बोरा लेकर घर से निकलते देखा गया है। पुलिस ने भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। युवती के पिता ने मंगलवार को गोरखनाथ थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उनकी 19 वर्षीय बेटी सोमवार शाम से घर से लापता है। आरोप लगाया कि उनका बेटा कई बार बेटी से झगड़ा कर चुका है और धमकी देता था कि एक दिन खत्म कर दूंगा। करीब तीन साल पहले जमीन अधिग्रहण का मुआवजा मिलने के बाद परिवार में रुपये को लेकर विवाद शुरू हुआ था। बताया कि उन्होंने बेटी की शादी के लिए तीन लाख रुपये बचाकर रखे थे, लेकिन बेटा बार-बार वही रुपये मांगता था और मना करने पर हिंसक हो जाता...