लखनऊ, अक्टूबर 28 -- सबको हिन्दू धर्म के खिलाफ भड़का रहा था,सीरिया व पाकिस्तान से मिल रहे थे जिहादी वीडियो आठ-आठ घंटे की पूछताछ में भी पूरी तरह से नहीं टूट रहे दोनों अदनान एटीएस के अलावा कई अन्य एजेन्सियां भी जांच में जुटी विधि सिंह, लखनऊ देश का माहौल बिगाड़ने की तैयारी के लिए आतंकी संगठन सुनियोजित तरीके से साजिश रच रहे थे। इसी कड़ी में उनके सम्पर्क में आए 19 और 20 साल के अदनान खान व मो. अदनान अपनी उम्र से करीब 20-25 साल बड़े लोगों का ब्रेनवाश करने में लगे थे। दोनों की कार्यशैली उनकी उम्र से काफी बड़ी दिखी। अब तक की पूछताछ में वह आठ-आठ घंटे तक दिल्ली की स्पेशल सेल व एटीएस को बरगलाने में लगे रहे। पूरी तरह से अभी तक नहीं टूटी। सूत्रों के मुताबिक, उनके रवैये से साफ है कि वह आतंकी संगठन के आकाओं के कहने पर कुछ भी करने को तैयार थे। अदनान खान के...