बक्सर, सितम्बर 18 -- सिमरी, एक प्रतिनिधि। 19-20 सितम्बर को प्रखंड सभागार में राजस्व महाभियान को लेकर विशेष शिविर लगेंगे। बता दें कि पूर्व में प्रत्येक पंचायतों में दो दो राजस्व महाभियान को लेकर शिविर आयोजित किया जा चुका जा हैं। जो रैयत पंचायतों में लगे शिविर में त्रूटि सुधार के लिए प्रपत्र जमा नहीं कर सके हैं। वे 19 व 20 सितम्बर को प्रखंड सभागार में आयोजित होने वाले विशेष शिविर में अपना प्रपत्र जमा कर सकते हैं। सीओ भगवतीशंकर पाण्डेय ने बताया कि छूटे हुए रैयतों की सुविधा के मद्देनजर विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसमें रैयत जमाबंदी में सुधार, नामांतरण, बंटवारा, छूटे हुए खाता-खेसरा ऑनलाइन करने संबंधी प्रपत्र जमा किए जाएंगे। इसको लेकर हल्कावार कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...