देवघर, दिसम्बर 6 -- देवघर,प्रतिनिधि। मोहनपुर प्रखंड के रमजोरिया में किशोर सिंह के आवास पर शनिवार को भाकपा माले देवघर जिला कमेटी की बैठक की गई। जिसमें पार्टी को शाखा एवं प्रखंड स्तर पर मजबूत करने के साथ ही जन समस्या को लेकर आंदोलन तेज करने पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 18 दिसंबर को पूर्व केन्द्रीय महासचिव स्वर्गीय विनोद मिश्रा की पुण्यतिथि संकल्प दिवस के रूप में देवघर जिला कमेटी मनाएगी। इसके साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि 19 व 20 दिसंबर को देवघर में आयोजित होने वाले दो दिवसीय राज्य कमेटी कि बैठक को सफल बनाने के लिए सभी जिला कमेटी के सभी साथियों एवं प्रखंड कमेटी स्तर पर तैयारी करने की अपील की गई। इस बात की जानकारी जिला सचिव रघुपति पंडित ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। इस अवसर पर बैठक में केन्द्रीय कमेटी सदस्य सह ज...