झांसी, नवम्बर 17 -- लखनऊ में आयोजित जम्बूरी शिविर के सांस्कृतिक संवाद में झांसी के स्काउट और गाइड बुंदेलखंड के सांस्कृतिक दूत भारत स्काउट्स और गाइड्स की परम्परा के महोत्सव में झांसी की टीम बुंदेली खानपान और विरासत को भी करेगी प्रदर्शित झांसी। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारत स्काउट और गाइड की 19 वीं राष्ट्रीय में झांसी और बुंदेलखंड की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक झलक देखने को मिलेगी। इस विशेष आयोजन में झांसी के स्काउट एंड गाइड, टीम लीडर, जिला संगठन आयुक्त स्काउट, जिला संगठन आयुक्त गाइड हिस्सा लेंगे। इस आयोजन में सेवा कार्य के लिए झांसी से रोवर और रेंजर भी हिस्सा लेंगे। योगी सरकार आयोजन की व्यवस्थाओं को बेहतर करने में जुटी है। झांसी जिले से 45 स्काउट एंड गाइड, 6 टीम लीडर, जिला संगठन आयुक्त स्काउट प्रभात पवार और जिला संगठन आयुक्त गाइड रश्मि ...