जहानाबाद, नवम्बर 21 -- अरवल, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य के लखनऊ में आयोजित गोल्डन जुबली 19 वीं नेशनल जंबूरी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए शुक्रवार को जिले से 16 स्काउट और गाइड के कैडेट रवाना हुए। भारत स्काउट और गाइड अरवल के जिला संगठन आयुक्त राजेश कुमार के नेतृत्व में अरवल जिले से आठ गाइड और आठ स्काउट रवाना हुए हैं। इस जंबूरी में यूनिट लीडर दिनेश प्रसाद प्लस टू उच्च विद्यालय करपी, पूनम प्रजापति राजकीय कन्या मध्य विद्यालय करपी, स्काउट अंकित, रवि, रौशन राज, रतन प्रिंस, जगदीश, चितरंजन एवं गाइड में अराध्या, नेहा, सपना, चंचला, नीतू, सारिका, अनु, पूजा, सलोनी शामिल होंगी। जंबूरी में प्रतिभागी सेवा कार्यक्रम के अतिरिक्त मार्च पास्ट, कलर पार्टी, लोक गीत, लोक नृत्य, झांकी, फिजिकल डिस्प्ले, फूड प्लाजा, कैंप क्राफ्ट, डिस्ट्रिक्ट गेट, फैशन शो आ...