दरभंगा, अगस्त 3 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में कुल 19 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसरों को प्रोन्नति का लाभ दिया गया है। एकेडमिक लेवल-10 से एकेडमिक लेवल-11 (सीनियर स्केल) में प्रदान की गई प्रोन्नति से संबंधित अधिसूचना शनिवार को प्रभारी कुलसचिव डॉ. दिव्या रानी हंसदा ने जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के अनुसार यह प्रोन्नति करियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत प्रदान की गई है। राजनीति विज्ञान विषय के तहत प्रोन्नति पाने वालों में डॉ. एलकेवीडी कॉलेज की डॉ. हुस्ना आरा, आरएनएआर कॉलेज के डॉ. राजीव रौशन, समस्तीपुर कॉलेज के डॉ. मो. जावेद अनवर, जेएन कॉलेज, मधुबनी के डॉ. उमाकांत पासवान, आरके कॉलेज के डॉ. अरविंद वर्मा, एसबीएसएस कॉलेज के डॉ. अमित कुमार गुंजन, आरसीएस कॉलेज के डॉ. बिपिन कुमार, सीएम कॉलेज के डॉ. सुधांशु कुमार, यूआर कॉलेज के डॉ. राहु...