काशीपुर, नवम्बर 22 -- काशीपुर। ग्राम पंचायत वार्ड सदस्यों की मतगणना संपन्न हुई। इस दौरान 19 वार्ड सदस्यों को विजेता घोषित किया गया। बीडीओ कमल किशोर पांडे ने बताया कि ग्राम पंचायत कुंडेश्वरी, वार्ड 2 से नीतिका बिष्ट, ढकिया कलां वार्ड 7 से गोविंद कुमार और वार्ड 8 से मंजू, धनौरी, वार्ड 3 से नेहा व वार्ड 6 से शीला सैनी ने विजेता घोषित किये गये। वहीं धीमरखेड़ा वार्ड 11 से शाहिस्ता परवीन, पैगा वार्ड 13 से संदीप कौर, प्रतापपुर वार्ड 1 से सूरज पाल व वार्ड 5 से नेहा, रजपुरा रानी वार्ड 4 से शबनम ने जीत दर्ज की है। मानपुर वार्ड नं. 1 से कंचन, वार्ड 2 से योगेश, वार्ड 3 से शिवांगी, वार्ड 6 से चंपा पाठक, वार्ड 7 से संजू रावत और वार्ड 8 से क्रांति रावत ने जीत हासिल की है। साथ ही जगतपुर वार्ड 4 से हरजीत सिंह, वार्ड 8 से आरती और वार्ड 9 से कविता विजयी हुई...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.