मुजफ्फरपुर, सितम्बर 27 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड के जयलमडुमरी पंचायत के पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि मो. नेयाजुद्दी उर्फ छोटे मुखिया वर्ष 2006 से लगातार हर साल नवरात्र मनाते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि नवरात्रि भर सेंधा नमक वाला शुद्ध शाकाहारी भोजन करते हैं। पूरे सावन माह में भी शाकाहारी भोजन करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि रमजान में एक माह रोजा रख अल्लाहताला का इबादत भी पूरे नियम से करते हैं। नेयाजुद्दी की आस्था पर उनके शुभचिंतक डॉ. हरिनाथ भारती, मो. अमीन कौशर आदि के कहा कि आज कुछ लोग हिंदू-मुस्लिम का भेदभाव करते हैं, वहीं नौ दिन का व्रत कर पूर्व मुखिया समाज में एकता और धार्मिक सौहार्द की मिशाल पेश कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...