मैनपुरी, फरवरी 22 -- मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में जिला चिकित्सालय में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 19 वर्ष तक की आयु के स्कूल जाने वाले 120 बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया। नोडल अधिकारी आरबीएसके डा. संजीव राय बहादुर के द्वारा सीएमएस डा. मदन लाल की उपस्थिति में कैंप का शुभारंभ किया गया। कैंप में हुए परीक्षण में 42 बच्चों को चश्मों की आवश्यकता एवं 2 बच्चे कॉर्निया पर धुंधलापन की समस्या से पीड़ित मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क चश्मा उपलब्ध कराए जाएंगे एवं अन्य का उपचार किया जाएगा। नोडल अधिकारी ने बताया कि चिह्नित बच्चों को प्रत्येक शनिवार को सीएचसी,पीएचसी पर एवं गंभीर बच्चों को जिला अस्पताल रेफर किया जाता है। जिला अस्पताल में प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को नेत्र परीक्षण शिविर का आयोज...