रामपुर, मार्च 8 -- रामपुर की सियासी धरती महिलाओं को खूब पसंद आई। देश की आजादी के 78 साल में 19 लोकसभा चुनाव में रामपुर से चार बार महिला लोकसभा सांसद चुनी गईं। नवाब परिवार से बेगम नूरबानो और अभिनेत्री जया प्रदा दो-दो बार रामपुर से लोकसभा सांसद रह चुकी हैं। रामपुर लोकसभा सीट में मतदाताओं की संख्या 1674313 है। इनमें 894821 पुरुष और 779327 महिला मतदाता हैं। पुरुष और महिला मतदाताओं की संख्या में भले ही 10 हजार से अधिक का अंतर हो मगर राजनीति में महिला वर्ग को भरपूर अवसर प्राप्त हुए और उन्होंने कामयाबी हासिल भी की। 1952 में पहली बार रामपुर लोकसभा का गठन हुआ। जिसके बाद से यहां पर 19 लोकसभा सांसद चुने गए हैं। इनमें चार बार महिला प्रत्याशी ने चुनाव जीतकर देश की संसद में पहुंचने का सफर तय किया है। रामपुर लोकसभा सीट पर नवाब परिवार का दबदबा रहा। नवाब ...