आगरा, जून 4 -- बुधवार को डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल ने ट्रेन परिचालन के दौरान संरक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले 19 रेलकर्मियों को मंडल रेल प्रबंधक संरक्षा पुरस्कार से पुरस्कृत किया। पुरस्कार के साथ सभी 19 कर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं 2000 की इनामी राशि प्रदान की गई। डीआरएम ने कहा कि पुरस्कार का उद्धेश्य संरक्षा क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाना है, ताकि भविष्य में भी सराहनीय कार्य करते रहें और अपने साथियों को भी उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रेरित करें। परिचालन, संरक्षा, इंजीनियरिंग एवं लोको विभाग कर्मियों को पुरस्कार मिला। वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आफताब अहमद भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...