डॉ. महकार सिंह, सितम्बर 25 -- क्रिप्टो और शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगने वाले गिरोह को बेनकाब करते हुए साइबर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के मुताबिक आरोपियों के पकड़े जाने के बाद 19 राज्यों के 136 लोगों से साढ़े 77 करोड़ रुपये की साइबर ठगी का खुलासा हुआ है। इनमें गाजियाबाद के तीन लोगों से 10 करोड़ 37 लाख की ठगी भी शामिल है।शशि रंजन से 7 करोड़ 95 लाख की ठगी एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह ने बताया कि इंदिरापुरम निवासी शशी रंजन कुमार के साथ साइबर ठगी हुई थी। जालसाजों ने उन्हें व्हॉट्सऐप ग्रुप में जोड़कर एक वेबसाइट पर अकाउंट बनवाया और शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 7 करोड़ 95 लाख रुपये ठग लिए। इस संबंध उन्होंने सात जुलाई 2025 को साइबर थाने पर केस दर्ज कराया था। अंकित और प्रशांत से 2.42 करोड़ की ठगी इसी क्रम में इंदिरापुरम निवा...