सहरसा, फरवरी 17 -- सहरसा, नगर संवाददाता। श्री राम महायज्ञ एवं संगीतमय श्री राम कथा के भव्य दिव्य आयोजन को लेकर आज यज्ञ स्थल नलकूप पूरब बाजार सहरसा मुख्यालय मे सनातन श्रीनारायण सेवा संस्थान का बैठक आयोजित हुआ ।बैठक की अध्यक्षता कर रहे समिति सदस्य सागर कुमार नन्हे ने कहा की महायज्ञ का शुभारम्भ चैत्र कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि 19 मार्च बुधवार सुबह भव्य कलश शोभा यात्रा साथ होगा।कलश धारण करने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। संगीतमय श्री राम कथा वाचन के लिए देश के सुप्रसिद्ध कथा व्यास आएंगे। जिनके माध्यम से श्रद्धालु राम कथा का रसपान करेंगे। हवन पूजन यज्ञ के लिये कई आचार्य एवं बटुक भी आएंगे। संचालन कर रहे प्रशांत सिंह राजू ने कहा कि श्री राम महायज्ञ 19 मार्च से 28 मार्च तक चलेगा। जिसमें कई धार्मिक व कार्यक्रम भी होगा। बैठक में रोशन सिंह धोनी, विजय ग...