उरई, जनवरी 19 -- उरई। गोंडा बुढ़वल रेलखंड में गोंडा कचहरी स्टेशन के पास प्रस्तावित नॉन इंटरलॉकिंग काम के चलते झांसी कानपुर रेलमार्ग से होकर लंबी दूरी की कई रेल गाड़ियों को 19 मार्च को निरस्त करने के साथ ही रुटडायवर्ट किया गया है। इसमें 15029पुणे लखनऊ 19, 15030 गोरखपुर पुणे 21 मार्च को, 12597 गोरखपुर छत्रपति शिवाजी टर्मिनल 17 व 12598 शिवाजी टर्मिनल गोरखपुर 18 मार्च को निरस्त रहेगी। इसके अलावा 22534 यशवंतपुर गोरखपुर 11मार्च को, 12522 एर्नाकुलम बरौनी 13मार्च को रुट डायवर्जन कर जाएंगी। 15066 पनवेल गोरखपुर का 16 मार्च को मार्ग परिवर्तन रहेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.