मुजफ्फर नगर, मार्च 10 -- 15वें वित्त आयोग की धनराशि से होने वाले विकास कार्यों को लेकर 19 मार्च को डीएम की अध्यक्षता में समिति की बैठक होने जा रही है, लेकिन अभी तक अधिकांश निकायों के द्वारा निर्माण कार्यों के प्रस्ताव तैयार नहीं किए गए है। जबकि एडीएम प्रशासन इस संबंध में कई बार निकायों को चेतावनी पत्र भेजकर प्रस्तावों की सूची मांग चुके है। उधर नगर पालिका मुजफ्फरनगर में मंत्री के 28 निर्माण कार्यों को लेकर सूची में पेंच फंस गया है। जिस कारण नगर पालिका के द्वारा तैयार की गई निर्माण कार्यों की सूची तीन बार निरस्त हो चुकी है। जनपद की दो नगर पालिका और आठ नगर पंचायतों में 15वें वित्त आयोग की करोडों की धनराशि आयी हुई है। उक्त धनराशि 31 मार्च तक खर्च की जानी है। इसके लिए डीएम ने सभी निकायों को निर्माण कार्यों के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए...