जहानाबाद, मार्च 17 -- अरवल, निज संवाददाता। बिहार शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रोफेसर बिंदेश्वरी प्रसाद की अध्यक्षता में वित्त रहित आईटी शिक्षक कर्मचारी संघ की बैठक हुई। बैठक में 19 मार्च को राज्य भर के सभी वित्त रहित अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों के इंटरमीडिएट महाविद्यालय एवं संबद्ध डिग्री महाविद्यालय के शिक्षक कर्मी काला बिल्ला लगाकर अपना काम करने और विरोध जताने का निर्णय लिया गया। वहीं 20 मार्च को वित्त रहित मोर्चा के नेता राज भवन जाकर राज्यपाल को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे। संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि 21 मार्च से 27 मार्च तक विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव, विधानसभा के अध्यक्ष, विधान परिषद के सभापति, दोनों उपमुख्यमंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष से मिलकर ज...