गोड्डा, मार्च 18 -- गोड्डा, एक प्रतिनिधि। स्थानीय ब्राह्मण समाज द्वारा स्थापित परंपरानुसार निःशुल्क सामूहिक उपनयन संस्कार के भव्य आयोजन को लेकर रविवार शाम विद्यापति भवन परिसर में आयोजन से जुड़े सदस्यों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में परिषद अध्यक्ष परमानंद चौधरी, सचिव पवन कुमार झा, सर्वजीत झा, सुनील कुमार झा, दीना नाथ झा, हरिशंकर मिश्रा, विनय कुमार ठाकुर, परितोष पाठक, विभाष चंद्र झा, कुबेर चौधरी, ज्ञानेंद्र मिश्रा, कुंदन कुमार, वंशीधर मिश्रा, अरविंद कुमार झा एवं संजय कुमार ठाकुर शामिल हुए। अध्यक्ष श्री चौधरी ने बताया की समारोह की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। 19 मार्च को बरुआओं का जुटिजा बंधन तथा 20 मार्च को उपनयन संस्कार होगा। अब तक ब्राह्मण समाज के विभिन्न वर्गों से कुल 30 बरुआओ का नामांकन हो चुका है। उन्होंने बताया की समारोह के समापन के अ...