कोडरमा, जुलाई 21 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जिला प्रशासन कोडरमा एवं इम्पैक्ट इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 19 जुलाई, 2025 को बड़ी संख्या में नागरिकों ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। झुमरीतिलैया स्थित सीएच हाई स्कूल परिसर में आयोजित इस शिविर में सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कुल 532 लोगों ने शिविर में पंजीकरण कराया। शिविर में सामान्य स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ बीपी और शुगर की जांच की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई, जिसका लाभ 353 लोगों ने उठाया। विशेष रूप से ईएनटी (कान, नाक, गला) सेवाओं में उल्लेखनीय भागीदारी रही। सेवा के तहत 532 पंजीकरण हुए, जिनमें से 197 लोगों की प्योर टोन ऑडियोमेट्री जांच की गई। सुनने में असमर्थ 19 लाभुकों की कान की सर्जरी सफलतापूर्वक सम्पन्न की गई। साथ ही 106 श्रवण...