रुद्रपुर, मई 12 -- किच्छा। आगामी 19 मई से नौ दिवसीय 19 वीं राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा। इसमें उत्तराखंड के सभी जिलों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता का आयोजन लालपुर स्थित भारतीयम पब्लिक स्कूल में किया जाएगा। सोमवार को देवभूमि शतरंज संघ (उत्तराखंड) के महासचिव संजीव चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के बालक बालिका प्रतिभाग करेंगे। प्रथम व द्वितीय रहने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह व नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। वर्ग के अनुसार प्रथम व दूसरा प्राप्त करने वाले खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस मौके पर देवभूमि शतरंज संघ की कोषाध्यक्ष डा. सीमा सिंह, आर्...