चम्पावत, मई 7 -- यूसीसी के तहत नौ से 19 मई तक ग्राम पंचायत स्तर पर वैवाहिक पंजीकरण शिविर लगाए जाएंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने रोस्टर जारी कर दिया है। चम्पावत जिले की ग्राम पंचायतों में 19 मई तक लगाए जाने वाले वैवाहिक पंजीकरण शिविरों तिथि तय कर दी गई है। डीएम नवनीत पांडेय ने बताया कि आठ मई को तामली, फागपुर, मनिहारगोठ, ज्ञानखेड़ा, रौंसाल, गोशनी ग्राम पंचायत में शिविर लगाया जाएगा। नौ मई को मंच, चंदनी, तरकुली, मडलक, देवीधुरा में शिविर लगेगा। 13 मई को बिरगुल, नायकगोठ, बनबसा, गंवाई, बाराकोट और 14 मई को कोटअमोड़ी, गुदमी, टनकपुर, चमदेवल, बरदाखान में शिविर लगेगा। जबकि 15 मई को टनकपुर, पचपकरिया, दिगालीचौड़, वल्सों, 16 मई को मोहनपुर, भजनपुर, किमतोली, पाटी,17 मई को बमनपुरी, छतकोट, हरम, पुल्ला, चौड़ापिता, भिंगराड़ा और 19 मई को रमैला, सिप्टी, दियूरी, च...