सीतापुर, मई 16 -- महमूदाबाद, संवाददाता। ऑपरेशन सिन्दूर के तहत अपने शौर्य, वीरता, पराक्रम को दिखाने वाले देश के जांबाज सैनिकों के सम्मान में 19 मई सोमवार को विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। आयोजक मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 मई को सुबह आठ बजे रामकुंड चैराहे पर भारत रत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ तिरंगा यात्रा का शुभारंभ होगा। जाति, मजहब और राजनैतिक सोच से हटकर देशहित में इस ऑपरेशन सिन्दूर तिरंगा यात्रा में सभी से शामिल होने की अपील की गई है। यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...