बेगुसराय, जुलाई 7 -- मंसूरचक। थाना क्षेत्र के महेंद्रगंज गांव से पुलिस ने रविवार की रात 19 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ युवक को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष अमित कुमार कांत ने बताया कि उक्त युवक द्वारा लगातार शराब के कारोबार करने की शिकायत मिल रही थी। पुलिस उस पर लगातार नजर रख रही थी। रविवार की रात गुप्त सूचना मिलने पर एएसआई अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर महेन्द्रगंज निवासी राजकुमार साह के पुत्र अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उसकी दुकान के पीछे स्थित बांसबाड़ी से 19 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार युवक पर बिहार शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में बेगूसराय भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...