महू, जनवरी 23 -- इंदौर में दूषित पानी और संक्रमण से फैली बीमारी के मामलों के बीच अब महू में भी इसी तरह का खतरा सामने आया है। पत्ती बाजार क्षेत्र में नलों से आ रहे गंदे और बदबूदार पानी के कारण बीते 10 से 15 दिनों में 19 बच्चों सहित करीब 25 लोग पीलिया, टाइफाइड और अन्य जलजनित बीमारियों की चपेट में आ गए हैं। क्षेत्र में लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या से हड़कंप मचा हुआ है।नलों से बदबूदार पानी, उबालने पर भी नहीं हो रहा साफ स्थानीय रहवासियों का कहना है कि पानी में तेज दुर्गंध आ रही है। हालत यह है कि पानी उबालने के बाद भी बर्तनों में गाद जम रही है। लोगों के मुताबिक लंबे समय से शिकायतों के बावजूद सुधार नहीं हुआ, जिसके चलते अब बीमारी फैलने लगी है।प्रशासन हरकत में, एसडीएम-तहसीलदार पहुंचे मौके पर सूचना मिलते ही एसडीएम राकेश परमार और तहसीलदार विवेक सोन...