संभल, फरवरी 16 -- ऐंचौड़ा कंबोह स्थत स्थित श्री कल्किधाम में 19 फरवरी को भू-उत्खनन कार्य का शुभारंभ किया जाएगा। जिसमें उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। राज्यपाल का हेलीकॉप्टर सुबह 10 बजे पहुंचेगा, जहां वे गर्भगृह में पूजा-अर्चना करने के पश्चात मंदिर की नींव खुदाई का शुभारंभ करेंगी। शनिवार को प्रेसवार्ता कर कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कल्किधाम के स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी। आचार्य कृष्णम ने बताया कि बीते वर्ष 19 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री कल्किधाम का शिलान्यास किया था। अब इस तिथि को श्री कल्किधाम निर्माण ट्रस्ट ने हर वर्ष कल्किधाम स्थापना दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि यह धाम शिक्षा, स्वास्थ्य और आस्था का ...