लखनऊ, फरवरी 4 -- लखनऊ, संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायतों में रिक्त चल रहे प्रधान, बीडीसी व ग्राम पंचायत सदस्य पदों पर 19 फरवरी को मतदान होगा। आठ फरवरी को नामांकन के साथ ही उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी। इस बार लखनऊ में एक प्रधान, दो बीडीसी व 57 ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त पदों पर उपचुनाव होगा। मंगलवार को जारी निर्वाचन की सूचना के अनुसार 10 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी । 11 को नामवापसी व चुनाव चिह्न आवंटन होगा। इसके बाद 19 को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। मतगणना 21 फरवरी को होगी। लखनऊ में इस बार मलिहाबाद ब्लाक की फतेहनगर ग्राम पंचायत में प्रधान और मलिहाबाद के क्षेत्र पंचायत वार्ड नम्बर 49 व काकोरी के वार्ड नम्बर 40 पर मतदान होगा। इसके साथ ही सभी आठ ब्लाकों में खाली ग्राम पंचायत सदस्यों के 57 पदों पर भी उपचुनाव होगा।

हि...