हरदोई, नवम्बर 16 -- हरदोई, संवाददाता। जनपद के लाखों किसानों के लिए राहत भरी खबर है। भारत सरकार की ओर से शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त 19 नवंबर को जारी की जाएगी। उप कृषि निदेशक हरदोई सतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में पंजीकृत किसानों को यह किस्त सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी। उपनिदेशक कृषि ने बताया जनपद में कुल 7,34,349 किसानों में से अब तक 4,52,308 किसान अपनी फार्मर रजिस्ट्र्री बनवा चुके हैं। इन्हीं किसानों को 21वीं किस्त का लाभ मिलेगा। सरकार केवल उन्हीं किसानों के खाते में धनराशि भेजेगी, जिनकी फार्मर रजिस्ट्र्री पूर्ण एवं सत्यापित है। उन्होंने बताया अभी भी कई किसान, किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं लेकिन उन्होंने अभी तक फार्मर रजिस्ट्र्री नहीं बनवाई है। ऐसे किसान तुरंत अपने नजदीकी ज...