अमरोहा, नवम्बर 17 -- अमरोहा, संवाददाता। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21 वीं किस्त का अब इंतजार खत्म होने वाला है। कृषि विभाग के अफसरों के मुताबिक 19 नवंबर को सम्मान निधि की 21 वीं की किस्त जारी की जाएगी। जिन किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराई है उनकी सम्मान निधि रूक सकती है। इससे किसानों की मुश्किलें बढ़ सकेती हैं। कृषि विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जिले में दो लाख 38 हजार किसान सम्मान निधि के दायरे में आते है। विभाग को एक लाख 96 हजार किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कराने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक एक लाख 27 हजार किसानों की फार्मर रजिस्ट्री हुई है। 64. 74 फीसदी किसानों की ही फार्मर रजिस्ट्री हुई है। जबकि 69 हजार किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराई है। फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराने वाले किसानों की सम्मान निधि की 2...