रिषिकेष, दिसम्बर 2 -- बार एसोसिएश्न ऋषिकेश के वार्षिक चुनाव 19 दिसंबर को होंगे। जिसके लिए बुधवार से नामांकन पत्रों की बिक्री के साथ चुनावी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मुख्य चुनाव अधिकारी चौधरी ओंकार सिंह और चुनाव अधिकारी राजीव खेड़ा ने बताया कि बार एसोसिएश्न ऋषिकेश के वार्षिक चुनाव में कुल 411 मतदाता मतदान करेंगे। बताया कि तीन और चार दिसंबर को चुनाव के लिए नामांकन फार्म की बिक्री होगी। पांच दिसंबर को नामांकन पत्र जमा होंगे। छह दिसंबर को आपत्ति की जा सकेगी। नौ दिसंबर को नामांकन वापसी हो सकेगी। 19 दिसंबर को प्रात10 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक मतदान होगा और दोपहर तीन बजे मतगणना होगी। 20 दिसंबर को विजयी प्रत्याशियों का शपथ ग्रहण समारोह होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...