हमीरपुर, नवम्बर 7 -- हमीरपुर, संवाददाता। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह किसान 19 दिन से लापता हैं। परिजन आरोप लगा रहे हैं कि पेट्रोल पंप पर झगड़े के बाद पुलिस उन्हें थाने ले गई थी, उसके बाद से नहीं मिले। उधर, पुलिस का कहना है कि थाने में दोनों पक्षों के समझौते के बाद प्रीतम को उनके पुत्र की सुपुर्दगी में देकर छोड़ा गया था। परिजन पुलिस की बात गलत बताते हुए हाईकोर्ट पहुंच गए और बंदी प्रत्यक्षीकरण की याचिका दायर कर दी। कोर्ट में 13 नवंबर को सुनवाई होनी है। पुलिस प्रीतम की तलाश में लगी है। चार टीमें अब तक मिले सुरागों के आधार पर खोज अभियान चला रही हैं। इस मामले की शुरुआत 18 अक्टूबर की रात हुई। राठ में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह किसान के पेट्रोल पर पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ। आरोप है कि प्रीतम सिंह ने विवाद के दौरान अपने...