मुजफ्फर नगर, जून 14 -- ननिहाल में रह कर उच्च शिक्षा प्राप्त रही छात्रा करीब 19 दिन से लापता है। इस मामले में भोपा पुलिस ने गत दिवस आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि बिजनौर क्षेत्र की रहने वाली एक छात्रा ननिहाल में रहकर पढ़ रही है। आरोप है कि मेरठ जनपद के गांव तजपुरा थाना बहसूमा निवासी युवक ने छात्रा को बहला-बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। घटना को घटित हुए 19 दिन हो गए हैं। छात्रा मोरना डिग्री कालेज में पढ़ती है। इस मामले में अनहोनी की आशंका जताते हुए छात्रा के फुफेरे भाई ने पुलिस से छात्रा की बरामदगी की गुहार लगाई है। बताया जाता है कि छात्रा का मोबाइल भी बंद आ रहा है। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कोई अता पता नहीं लग पाया। इस मामले में भोपा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ओमप्रका...