नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- Sellwin Traders Share: मल्टीबैगर स्मॉल-कैप स्टॉक सेलविन ट्रेडर्स ने एक बार फिर निवेशकों को चौंका दिया है। सोमवार, 1 सितंबर को शेयर 2% अपर सर्किट लगाकर Rs.11.17 पर पहुंच गया, जो इसका नया 52-सप्ताह का हाई है। यह लगातार 19वां ट्रेडिंग सेशन है जब स्टॉक अपर सर्किट में है। अप्रैल 2024 में लगे Rs.2.71 के लो से अब तक शेयर ने करीब 312% की जबरदस्त बढ़त दी है। एक साल में 137% और पिछले पांच सालों में 343% की छलांग लगाकर कंपनी ने बेंचमार्क इंडेक्स को काफी पीछे छोड़ दिया है। अगस्त महीने में ही स्टॉक ने 39% की तेजी दिखाई और लगातार छठे महीने मजबूत अपट्रेंड बनाए रखा।अब कंपनी बोर्ड की बैठक 3 सितंबर को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में, सेलविन ट्रेडर्स ने एक्सचेंजों को सूचित किया कि उसका निदेशक मंडल बुधवार, 3 सितंबर, 2025 को अंधेरी (पश्चिम), ...