नई दिल्ली, जनवरी 7 -- पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रही कथित बर्बरता की घटनाओं को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में तत्काल और प्रभावी हस्तक्षेप की मांग करते हुए इसे भारत सरकार की कूटनीतिक विफलता करार दिया है। गहलोत ने कहा कि महज औपचारिक चिंता जताने से काम नहीं चलेगा, बल्कि पड़ोसी देश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने होंगे। पूर्व सीएम गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर सिलसिलेवार पोस्ट करते हुए लिखा कि बांग्लादेश से आ रही खबरें अत्यंत विचलित करने वाली हैं। उन्होंने दावा किया कि बीते 19 दिनों में पांच हिंदुओं की हत्या की गई है और महिलाओं के साथ अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही हैं, जो मानवता पर कलंक हैं। गहलोत ने कहा कि भा...