मुजफ्फरपुर, सितम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता मुजफ्फरपुर जिले में पिछले 19 दिनों में डेंगू के 17 मरीज मिले, फिर भी डेंगू के मच्छर को मारने वाली दवा मालाथियान सिर्फ 200 ग्राम खर्च हुई। डेंगू के मरीजों के बढ़ने बाद भी वेक्टर जनित रोग नियंत्रण विभाग लापरवाही बरत रहा है। जिले में अब तक डेंगू के 42 मरीज मिले हैं, लेकिन विभाग का दावा है कि 15 मरीज मुजफ्फरपुर के रहने वाले नहीं हैं, इसलिए डेंगू मरीजों की संख्या 19 हैं। डेंगू मरीजों की संख्या 18 सितंबर को विभाग ने 17 बताई थी। उसके बाद 19 सितंबर को एसकेएमसीएच में डेंगू के दो और मरीज मिले। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण विभाग के पास तीन सितंबर को मालाथियान दवा 13 किलो 700 ग्राम थी, जो 21 सितंबर को 13 किलो 500 ग्राम है। इस हिसाब से 19 दिन में सिर्फ 200 दवा ही खर्च की गई। विभाग के अनुसार डेंगू...