नवादा, अप्रैल 20 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा जिले में धान क्रय का हाल बेहद बुरा है। अब तक 19 दिन बीत चुके हैं लेकिन अब तक महज 1.03 फीसदी ही गेहूं की खरीद हो सकी है। पहली अप्रैल से जिले में गेहूं क्रय शुरू किया गया था, जो आगामी 15 जून तक जारी रहेगा। हालांकि पहले पखवारे के गेहूं क्रय के हाल से यह स्पष्ट हो चला है कि इस वर्ष भी लक्ष्य पाना मुश्किल होगा। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष 3558 एमटी गेहूं खरीद का जिले में लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वर्तमान स्थिति यह है कि जिले की 40 समितियों द्वारा महज 36.8 एमटी गेहूं की खरीद ही संभव हो सकी है जबकि सिर्फ 43 किसानों से ही अब तक गेहूं की खरीद संभाव हो सकी है। हालांकि सहकारिता विभाग ने तत्परता बरतते हुए 33 किसानों को गेहूं खरीद का भुगतान कर दिया है और इस बहाने यह संदेश देने का प्रयास किया है क...