लखीमपुरखीरी, मई 8 -- गोला गोकर्णनाथ। हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बेलवा में पिछले दिनों तोड़ी गई मूर्तियों के मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है जिसे लेकर एसपी को शिकायत भेजी गई है। थाना क्षेत्र के ग्राम बेलवा निवासी वकील मथुरा प्रसाद ने एसपी को भेजी शिकायत में कहा है कि 18 अप्रैल की रात गांव के वीर बाबा स्थान पर मंदिर में मूर्तियों को अराजक तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया था। 19 अप्रैल को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। वकील मथुरा प्रसाद का कहना है कि पुलिस रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। जब उन्होंने पुलिस पर आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही तो आरोप है कि थाना अध्यक्ष ने उन्हें जेल भेज देने की धमकी दी है। जिससे वह भयभीत हैं। उनका कहना है कि थाने कि अब उन्हें थाने की विवेचना पर विश्वास नहीं है। विवेचना कि...