मोतिहारी, अगस्त 19 -- चकिया। चकिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव के अपहृत नाबालिग छात्रा मामले में प्राथमिकी के 19 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक उसकी बरामदगी नहीं हो पाई है। इस बाबत अपहृत छात्रा की मां ने बताया कि थाना का चक्कर लगा-लगा कर थक चुकी हूं। लेकिन अभी तक उसकी पुत्री का कोई सुराग नहीं मिला है। उन्होंने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करा चुकी है। प्राथमिकी में उसने बताया था कि बीते माह 17 जुलाई को उसकी पुत्री कोचिंग पढ़ने गई। देर शाम तक नहीं लौटी तो उनलोगों ने खोजबीन शुरू की। फिर सोशल मीडिया पर उसकी पुत्री व स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव युवक के साथ दोनों की तस्वीर दिखी। इसके उपरांत परिजनों ने लड़की की बरामदगी की गुहार लगाई। अपने पुत्री की बरामदगी नहीं होते देख छात्रा की मां ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। परिजनों को छात्रा...