पटना, अप्रैल 21 -- राष्ट्रीय जनता के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को दिल्ली एम्स से डॉक्टरों ने घर जाने की इजाजत दे दी। करीब 19 दिनों के बाद उन्हें इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल से वे सांसद मीसा भारती के आवास पर पर चले गए। आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव की तबियत 2 अप्रैल को अचानक बिगड़ गई थी। जिसके बाद उन्हें पटना के पारस अस्पताल में ले जाया गया था। इसके बाद बाद डॉक्टरों की सलाह से उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। जानकारी के अनुसार, लालू प्रसाद अब पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं। अभी वे दिल्ली में ही रहेंगे। कुछ दिनों के बाद वापस पटना लौटेंगे। यह भी पढ़ें- बिहार में थाने के अंदर ही पुलिसवालों को चकमा देकर फरार हुआ आरोपी, 12 सस्पेंड यह भी पढ़ें- लड़की को चाकू से डराया फिर बाइक पर बैठा क...