सीतामढ़ी, जनवरी 2 -- सीतामढ़ी। महिला सुरक्षा से जुड़े कार्यों में लापरवाही बरतने वाले थानों के महिला हेल्प डेस्क प्रभारियों पर एसपी अमित रंजन ने सख्त रुख अपनाया है। निर्धारित निर्देशों का पालन नहीं करने के मामले में जिले के अनुसूचित जाति/जनजाति थाना, भूतही, बोखड़ा, नानपुर, पुनौरा, मेहसौल, सहियारा और सुरसंड थाना को छोड़कर 19 थानों के महिला हेल्प डेस्क प्रभारी से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। यह कार्रवाई महिला हेल्प डेस्क की नियमित समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने को लेकर की गई है। एसपी द्वारा पूर्व में सभी संबंधित महिला हेल्प डेस्क प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच महिला हेल्प डेस्क के लिए निर्धारित गूगल मीट लिंक के माध्यम से ऑनलाइन बैठक में अनिवार्य रूप से शामिल होना है। बावजूद इसके 29 दिसंबर क...