बाराबंकी, मई 19 -- जैदपुर। क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से इलकाई पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर और डी गैंग से जुड़े सक्रिय अपराधियों पर विशेष निगरानी अभियान शुरू कर दिया है। स्थानीय थाने पर अपराधिक मुकदमें के आरोपियों के 19 डी गैंग पंजीकृत हैं। जिसमें सात गैंग मार्फीन की तस्कारी करने वाले तस्करों के है। डी गैंग के सरगना शारिफ, शत्रोहन समेत आधा दर्जन अपराधी हैं। जिन पर पुलिस की भृकुटि तन गई हैं। इन अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सर्विलांस टीम को सक्रिय किया गया है, साथ ही गांवों में इनकी मौजूदगी और दिनचर्या पर पैनी नजर रखी जा रही है। इनके आने जाने को लेकर पुलिस सक्रिय है। पुलिस की इस सख्ती का मकसद अपराधों की रोकथाम करना और आपराधिक मानसिकता वाले व्यक्तियों को सक्रिय रूप से चिन्हित कर उन पर सम...