कटिहार, सितम्बर 25 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र। दुर्गा पूजा को लेकर प्राणपुर थाना क्षेत्र के असामाजिक तत्वों पर पुलिस का कानूनी डंडा चलना शुरू हो गया है। इसी कड़ी में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से पूजा के दौरान गड़बड़ी फैलाने वाले तीस असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। बताते चले की प्रखंड के अलग-अलग स्थानों पर स्थापित मां दुर्गा की पूजा को लेकर शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने 107 की कार्रवाई की है। इसके तहत पूर्व से विभिन्न कांडों में संलिप्त तथा असामाजिक तत्वों पर पैनी निगाह रखते हुए पुलिस ने 19 डीजे मालिक एवं 30 लोगों पर धारा 107 की कार्रवाई की है। वहीं कुछ पर सीसीए लगाए जाने को लेकर चिह्नित किया जा रहा है। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार महतो ने बताया कि करीब एक दर्जन स्थलों पर स...