मुंगेर, मई 1 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूर्व रेलवे कोलकाता प्रशासन ने गर्मी में हिल स्टेशनों पर जाने वाले यात्रियों के लिए करीब 19 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चला रखी है। अब इसमें करीब 2 लाख से अधिक बर्थ व 46 हजार सीटें उपलब्ध करायी जा रही है। वहीं बेहतर कनेक्टीवीटी की सुविधाएं दी जा रही है। यह जानकारी पूर्व रेलवे कोलकाता के इंचार्ज सीपीआरओ डिप्ती मॉय दत्ता ने दी है। उन्होंने बताया कि गर्मियों के महीनों में यात्रियों की मांग में पर्याप्त वृद्धि को संबोधित करने के लिए एक ठोस प्रयास पूर्वी रेलवे ने की है। इसमें सियालदह, हावड़ा, कोलकाता, आसनसोल और मालदा टाउन स्टेशनों से भारत भर में विभिन्न गंतव्यों के लिए 19 जोड़ी ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें प्रदान की हैं। गर्मियों के मौसम में प्रतीक्षा सूची की भारी भीड़ से निपटने के लिए जनरल सेकंड सिटिंग में 46852 ...