गोड्डा, जून 18 -- पोड़ैयाहाट। मंगलवार को सूरज मंडल इंटर महाविद्यालय में जिला टॉप फाइव अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।इसके अतिरिक्त पोड़ैयाहाट प्रखंड के सभी उच्च व इंटर विद्यालय के टॉपर को भी सम्मानित किया जाएगा।कार्यक्रम की सफलता को लेकर विधायक सह शासी निकाय के अध्यक्ष प्रदीप यादव की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में निर्णय लिया गया गया कि 19 जून को सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।झारखंड अधिविध परिषद द्वारा जारी मैट्रिक और इंटर में जिला के टॉप फाइव लाने वाले छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त पोड़ैयाहाट के प्रखंड में स्थित सभी 21 उच्च विद्यालय एवं प्लस टू उच्च विद्यालय के अतिरिक्त गोड्डा प्रखंड के धर्मोडीह,सुंडमारा, मखनी निपानिया, बुढ़ीकुरा, अमरपुर आदि विद्यालयों के टॉपर को भी सम्मानित किया जाएगा।महाविद...